
- tiranga sandwich देखने में बेहत सुन्दर और खाने में बहत स्वादिष्ट लगते हैं. यह tiranga sandwich बनाने में जो जो सामग्री डाला जाता हैं वो बहत हेअल्थी हैं. अब चलिए यह tiranga sandwich को बनाते हैं.
- और भी ब्रेड की रेसिपी एग पोटैटो ब्रेड उपमा, पनीर भुर्जी सैंडविच, आलू सैंडविच, ब्रेड पुलाव, चीज़ ब्रेड पिज़्ज़ा, मेयोनीज़ सैंडविच, ब्रेड हलवा, आलू ब्रेड पकोरा, चिकन ब्रेड चोप आप लोग देख सकते हैं. यह सब रेसिपी आप लोगो को tiranga sandwich की तरह पसंद आएगा.
- तैयारी करने का समय: ५ मिनिट
- बनाने का समय: ५ मिनिट
- कितने लोगो के लिए: ४ लोग
- स्वाद: मीठा, नमकीन
- ब्यंजन: भारतीय
-
तिरंगा सैंडविच बनाने की आवश्य्क सामग्री:
- ८ सफ़ेद ब्रेड पीस
- बटर ४ बड़ा चम्मच
- मेयोनीज़ सॉस २ बड़ा चम्मच
- पुदीना चटनी २ बड़ा चम्मच
- टोमेटो केचप २ बड़ा चम्मच
- टमाटर ८ पतला पीस गोल आकार में कटा
- खीरा ८ पतला पीस गोल आकार में कटा
- १ कप कद्दूकस चीज़
- और भी रेसिपी हैं पनीर की खीर, अनानास का जूस, बंगाली दम आलू रेसिपी, मेयोनेज़ पास्ता, दलीय मूंग दाल खिचड़ी, दलिया खिचड़ी, मसाला चाय जिसे आप देख सकते हैं.
-
तिरंगा सैंडविच बनाने की विधि:
- tiranga sandwich बनाने के लिए सबसे पहले ४ ब्रेड के पीस को लीजिये. अब एक ब्रेड के ऊपर थोड़ासा बटर लगा दीजिये बटर के ऊपर टोमेटो केचप १ चम्मच अछेसे लगाइये. अब टोमेटो केतच उप के ऊपर ४ टोमेटो के पतला स्लाइस रख दीजिये अब एक लेयर तैयार हैं.
- अब एक ब्रेड में थोड़ासा बटर लगाइये उसे टमाटर के ऊपर रख दीजिये, बटर जिस तरफ लगाया हैं उसे निचे रख दीजिये. अब ऊपर भाग में मेयोनीज़ सॉस को लगाइये १ चम्मच, अब लगाने के बाद कद्दूकस चीज़ को सजा दीजिये ब्रेड में. अब एक ब्रेड में बटर लगाइये उस ब्रेड को चीज़ के ऊपर रख दीजिये. बटर लगाया हुआ भाग चीज़ के तरफ हो.
- अब आखरी लेयर, उस ब्रेड में पुदीने के चटनी लगाइये और पुदीने के चटनी के ऊपर खीरा को सजाइये. खीरा को गोल एसआर में पतला कर के काट लीजिये. अब आखरी ब्रेड में बटर लगाकर खीरा के ऊपर रख दीजिये.
- अब सैंडविच तैयार हैं. अब सैंडविच के छतो तरफ ब्राउन पार्ट को काट लीजिये चाकू से. अब सैंडविच के आकार में काट लीजिये त्रिकोण कर के. अब tiranga sandwich तैयार हैं.