Kitchen Tips in Hindi | किचन टिप्स इन हिंदी | cooklaplaza

Kitchen Tips

 

 

  • किचन टिप्स / Top 10 Kitchen Tips :

 

  • मेथी के दाने को पहले थोड़ा भून कर उसका पाउडर बना लेते हैं तो बाद में मेथी का स्वाद करवा नहीं लगेगा.

 

  • लहसुन को अगर २ घटा भिगोकर रख देते हैं तो लहसुन का छिलका निकाल ने में आसान होगा.

 

  • सुखी लाल मिर्च का पाउडर बनाते समय पहले लाल मिर्च को भूनना पड़रा हैं, अगर लाल मिर्च को भूनते समय थोड़ा नमक डाल देते हैं तो खासी,और झाग नहीं होगा.

 

  • बैंगन को अगर काटने के तुरंत बाद पानी में डाल देते हैं तो सब्जी काळा रंग का नहीं बनेगा.

 

  • पालक की सब्जी पकाने के समय अगर थोड़ासा सक्कर डालते हैं तो पालक का रंग हरा ही रहेगा.

 

  • नारियाल को अगर कुछ देर तक पानी में डुबोकर रख देते हैं तो नारियाल को तोर ने में आसान होता हैं.

 

  • आटा गूंथ ते समय दूध और गरम पानी डालने से रोटी नरम और स्वादिष्ट बनते हैं.

 

  • कचोरी को ज्यादा कुरकुरा बनाने के लिए मैदे में सूजी को डालिये तो कचोरी कुरकुरा बनेगा.

 

  • मटन जल्दी पकाने के लिए मटन में हींग को मिलाइये तो मटन जल्दी पकने लगेगा.

 

  • पम्पकिन की बीज को धुप में सूखा कर उसे कोई भी सब्जी में डाल कर बनाइये तो सब्जी और भी स्वादिष्ट बनते हैं.

 

 

  • Must read another cooking and health tips:

 

 

 

 

 

About anstar 170 Articles
Myself Antara the founder of Cooklaplaza.in, I love to cook new recipes. By making this website I can share my experience with you. I can tell you not only cooking ways but also kitchen tips and health tips.