
-
मशरूम हलवा:
- तयारी का समय:१० मिनिट
- बनाने का समय २० मिनिट
- कितने लोगो के लिए:३
- स्वाद:स्वादिष्ट,मीठा
-
मशरूम हलवा बनाने का सामग्री:
- मशरूम पेस्ट २ कप
- सक्कर १ कप
- खजूर १ कप
- इलाइची पाउडर १/२ चम्मच
- काजू ५० ग्राम कटा हुआ
- किसमिस ५० ग्राम
- घी १/२ कप
- दारचीनी पाउडर १/४ चम्मच
- पिस्ता कटा हुआ २ चम्मच
-
मशरूम हलवा बनाने की विधि:
- पहले खजूर का सीड निकाल के पेस्ट कर लीजिये.
- मशरूम को उबाल के पेस्ट कर लीजिये.
- अब कड़ाई गरम कर के घी दाल दे,और खजूर,मशरूम को घी में भुनले ५ मिनिट तक,आंच को धीमी रखे.
- अब सक्कर,दारचीनी पाउडर दाल के भुनले और २-३ मिनिट भुने.
- अब काजू,किसमिस,इलाइची पाउडर दाल के मिक्स करे.अब हलवा तैयार हैं.
- अब प्लेट में निकाल के रख दे.ऊपर पिस्ता बादाम सजाकर दे.
-
टिप्स:
- आप चाहे तो हलवे को ठंडा कर के प्लेट में रखदे और छोटे पीस कर के परोसे.
- या तो गरमा गरम हलवा को परोस सकते हैं.
- मीठे की माथा आप के इच्छा अनुसार डाले.
- घी काम डालके दूध को दाल ढकते हैं.
- मलाई को भी दाल कर बना सकते हैं.