
-
ब्रेड पुलाव बनाने की विधि – ब्रेड और सब्जी से बनी स्वादिष्ट नाश्ता
-
ब्रेड पुलाव बनाने की सामग्री:
- ब्रेड ४ पीस
- बारीक़ कटे प्याज़ १/२ कप
- बारीक़ कटे शिमलामिर्च १/२ कप
- बारीक़ कटे गाजर १/२ कप
- बारीक़ कटे टमाटर १/२ कप
- बारीक़ कटे बीन्स १/२ कप
- बारीक़ कटे हरी मिर्च २ पीस
- हरे मटर १/२ कप
- तेल ३ चम्मच
- नमक १/२ चम्मच
- सक्कर १/२ चम्मच
- काली मिर्च पाउडर १/२ चम्मच
- रेड चिली सॉस १/२ चम्मच
- टोमेटो केचप १/२ चम्मच
- जीरा और राइ की दाने १/२ चम्मच
-
इस वीडियो को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:
-
ब्रेड पुलाव बनाने की विधि:
- सबसे पहले ब्रेड को छोटे पीस करके तोर ले और एक बर्तन में रख दे.
- अब कड़ाई को गरम कर ले और तेल दाल के गरम होने दे.तेल गरम होने के बाद जीरा और राइ के दाने को दाल कर भुनले.
- अब बारीक़ कटे प्याज़,हरी मिर्च दाल कर मिक्स करे.
- अब गरज,शिमलामिर्च,बीन्स,मटर,टमाटर को दाल कर मिक्स करे.अब नमक,काली मिर्च को दाल कर ५ मिनिट सब्ज़ी को पकाये.
- ढक के सब्जी को पकने दे.अब सक्कर को दाल कर मिक्स करे.फिर रेड चिली सॉस और टोमेटो केचप दाल कर मिक्स करे,सब्जी के साथ.
- सब्जी बांके तैयार हैं अगर थोड़ा पानी चाहिए हो तो दाल दे.
- अब कटा हुआ ब्रेड के पीस दाल कर मिक्स करे सब्जी के साथ.३-४ मिनिट तक ब्रेड को पकने दे सब्जी के साथ.
- अब ब्रेड पुलाव तैयार हैं.यह बहुत सिंपल रेसिपी हैं.नास्ते में आप लोग इस रेसिपी को जरूर बनाइये.
- अब एक बर्तन पर ब्रेड पुलाव को निकाल कर गरमा गरम परोसे.
- ऊपर धनिया पत्ता को काट कर सजाकर परोस सकते हैं.
-
सुस्ताव:
- आप कोई भी मन पसंद सब्जी को ले सकते हैं.
- अगर तीखा पसंद न हो तो हरी मिर्च न डाले, रेड चिली सॉस तीखा होती हैं.
- आप आटा या मैदा के बने ब्रेड को ले सकते हैं.