
- तयारी की समय:५ मिनिट
- बनाने की समय:१५ मिनिट
- कितने लोगो के लिए: ३
- स्वाद:स्वादिस्ट,मलाईदार
-
पास्ता खीर बनाने की सामग्री:
- पास्ता २०० ग्राम
- दूध १ लीटर
- सक्कर ५० ग्राम
- मेवे ५० ग्राम
- इलाइची २-३
- काजू और किसमिस ५० ग्राम कटा हुआ
-
पास्ता खीर बनाने की विधि:
- दूध को उबाल ले.दूध में उबाल आनेके के बाद पास्ता को दाल दे.स्प्रिंग या मैकरोनी कोई भी पास्ता ले सकते हैं.
- दूध को गारा होने दे और लगातार चलते रहे ताकि पास्ता एक दूसरे से न चिपके.
- दूध गारा होने लगे तब सक्कर और मेवे को दाल दे और मिक्स करे.
- अब इलाइची को तोर कर दूध में दाल दे और लगातार चमचे से चलते रहे.
- अब काजू और किसमिस को दूध में दाल दे.
- अब एक चम्मच से देख ले की पास्ता तैयार हैं या नहीं,अब गैस को बन्ध कर दे और गरमा गरम,या चाहे तो टांडा कर के पास्ता की खीर को परोसे.
- ऊपर काजू और किसमिस को दाल के सजाकर परोसे.