
-
तिल पापड़ बनाने की आसान विधि – तिल पापड़ बनाइये सिर्फ १० मिनिट में
- तयारी की समय: ५ मिनिट
- बनाने की समय: १५ मिनिट
- कितने लोगो के लिए: २ लोग
- स्वाद: मीठा
-
तिल के पापड़ बनाने की सामग्री:
- सफेद तिल १ कप १५० ग्राम
- सक्कर १०० ग्राम
- घी २ चम्मच
- बटर पेपर
-
तिल के पापड़ बनाने की विधि:
- सबसे पहले कड़ाई को गरम कर ले, फिर तिल को दाल कर थोड़ा भुनले. तिल का रंग अलग न दिखे इसका ध्यान रक्खे. बस थोड़ा भून कर उसे एक थाली में निकाल कर ठंडा होने दे.
- सक्कर को कड़ाई में दाल कर गरम कर ले. सक्कर को एकदम गल जाने तक पकाना हैं.
- अब सक्कर तैयार हैं अब सक्कर में तिल को दाल कर २ मिंट तक मिक्स करे. फिर गैस को बन्ध कर दे.
- अब एक कठबोर्ड में थोड़ा घी लगाए और बेलने में भी थोड़ा घी लगाय.
- अब गरम रहते ही तिल का मिश्रण को बोर्ड पर निकाल कर फैला दे. अब गरम रहते ही उसे बेलने के मदत से एक पापड़ की तरह बेल ले.
- एक बड़ा गोल आकार की पापड़ को तैयार करे अब २ मिनिट तक रखने के बाद उसे बोर्ड से निकाल कर एक बटर पेपर में रख दे ताकि तिल पापड़ प्लेट में चिपके नहीं.
- अब इस तरह से आप जितना चाहे तिल पेपर बना सकते हैं. उसे तोर कर छोटे आकार में काट कर परोस सकते हैं.
-
टिप्स:
- आप कड़ाई में तिल को जब गरम करे तब कड़ाई और चमचा को अछेसे सूखा पॉच ले.
- बोर्ड में जब तिल का मिश्रण रखहे तब बोर्ड में घी अछेसे लगाए ताकि बोर्ड से तिल पापड़ निकाल ने में आसानी हो सके.
- एक समय में एक ही पापड़ बना सकते हैं. फिर दूसरा पापड़ बनाने के लिए फिरसे पहलेसे सुरु करना होगा.
- बटर पेपर में अगर तिल पापड़ रखते हैं तो खाने के समय में निकाल ने में आसान होगा.