
-
कुरकुरे टेस्टी आलू फ्राई बनाइये सिर्फ १० मिनिट में
- तयारी का समय: १५ मिनिट
- बनाने का समय: ५ मिनिट
- कितने लोगो के लिए: २-३
- स्वाद: नमकीन,मसालेदार
-
सामग्री:
- आलू ३०० ग्राम
- बर्फ २ कप
- पानी
- नमक २ चम्मच
- काली मिर्च १ चम्मच
- लाल मिर्च १ चम्मच
- सफ़ेद तेल फ्राई करने के लिए ३०० ग्राम
-
विधि:
- आलू को कद्दूकस कर के काट ले मशीने में
- फिर पानी में बर्फ दाल दे और आलू को डुबोकर रखे ताकि पानी में आलू का रास निकल जाये.
- अब तिसु पेपर के ऊपर आलू को रख दे एक थाली के ऊपर और फैन चलकर सुखाये पूरी तरह से कोई पानी न रहे.
- अब तेल को गरम कर के आंच को काम कर दे,और थोड़ा थोड़ा आलू लेकर तेल में दाल दे,ध्यान रहे की आलू एक दूसरे के साथ न चिपके.
- अब आलू को कुरकुरे होने तक फ्राई करे और निकल ले.एक थाली में टिश्यू पेपर रखे उसके ऊपर आलू को फ्राई कर ने के बाद रख दे.
- अब सरे आलू को ऐसे ही फ्राई करे.
- अब आलू का तेल निकल ने के बाद आलू को में काली मिर्च पाउडर,नमक,लाल मिर्च पाउडर दाल के परोसे.
- आप लोग एक कटोरी में नमक,लाल मिर्च,काली मिर्च लेके मिक्स करे फिर मिक्सर को आलू के ऊपर दाल दे और मिक्स करके परोसे.
- इसे आपलोग चाय के साथ,या फिर चावल, दाल,और सब्ज़ी के साथ गरमा गरम परोसे.यह स्वादिष्ट नमकीन आप के पकवानो की स्वाद दुगुना कर देगा.