
- तयारी करने की समय: १० मिनिट
- बनाने की समय: १० मिनिट
- स्वाद: नमकीन,तीखा,स्वादिष्ट
-
अंडे का सलाड बनाने की सामग्री:
- अंडा ६ पीस
- मेयोनेज़ १ कप
- पियाज़ बारीक़ कटा १/२ कप
- हरी मिर्च बारीक़ कटा १ चम्मच
- टमाटर बारीक़ कटा १/२ कप
- शिमला मिर्च १/२ कप
- नमक १/२ चम्मच
- काली मिर्च १/२ चम्मच
- निम्बू का रास १ चम्मच
- सक्कर १/२ चम्मच
- कटा धनिया १/२ कप
-
अंडे का सलाड बनाने की विधि:
- उबले अंडा को छोटे पीस कर के काट ले.
- एक बर्तन में पियाज़,टमाटर,शिमलामिर्च को दाल दे,फिर हरी मिर्च,निम्बू का रास दाल दे,कटा धनिया को दाल के मिक्स करे.
- अब मेयोनीज़ में काली मिर्च,नमक,सक्कर दाल कर अछेसे मिक्स करे और सलाड में दाल दे.अब दो चम्मच के सहारे अछेसे सब्ज़ी को मिक्स करे.
- अब कटे हुए अंडे को दाल के सलाड को मिक्स करे.
- अब एक प्लेट में सलाड को परोसे.
- ऊपर पुदीना पत्ता,या धनिया पत्ता दाल के सजाकर परोसे.
-
अंडे का सलाड बनाने की टिप्स:
- पहले सब्ज़ी को मसाले के साथ मिक्स करके फिर अंडे को डाले.
- उबले आलू को काट के दाल सकते हैं.
- उबले बेबी कॉर्न को दाल सकते हैं.
- अगर आपको हमारी यह रेसिपी पसंद आए तो उसे लाइक फॉलो और शेयर करना न भूले और कमेंट करके बताएं की आपको यह रेसिपी कैसी लगी हैं.हम कमेंट का इंतेज़ार करेंगे.